PATNA: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर अटैक किया है. वशिष्ठ बाबू के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस मिलने में हुई देरी पर लालू प्रसाद ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.
लालू प्रसाद ने ट्वीट करके नीतीश सरकार पर करारा वार किया है. अपने ट्वीट में लालू प्रसाद ने लिखा है कि 'क्या बड़बोली डबल इंजन सरकार उस महान विभूति को एक ambulance तक प्रदान नहीं कर सकती थी? '
लालू प्रसाद ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि 'मीडिया में बदनामी होने के बाद क्या किसी के पार्थिव शरीर को सड़क बीच रोककर उसे श्र्द्धांजलि देना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है? क्या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान CM उन्हें कभी देखने गए? कल बिहार गौरव और हमारी साँझी धरोहर महान गणितज्ञ आदरणीय डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुःख हुआ। मौत सबको एक ना एक दिन आनी ही है लेकिन मरणोपरंत जिस प्रकार उनके पार्थिव शरीर के साथ असंवेदनशील नीतीश सरकार द्वारा जो अमर्यादित सलूक किया गया वह अतिनिंदनीय है।'