लालू यादव का बेल बांड भरा गया, 10 लाख जुर्माने की राशि जमा करने के बाद आर्डर जारी

लालू यादव का बेल बांड भरा गया, 10 लाख जुर्माने की राशि जमा करने के बाद आर्डर जारी

RANCHI : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर रांची से आ रहे हैं। रांची हाई कोर्ट ने लालू यादव को बीते शुक्रवार के दिन चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में जमानत दी थी और आज अदालती कार्रवाई पूरी करने के बाद लालू का आर्डर जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि लालू यादव किसी भी वक्त जेल से जमानत पर रिहा हो सकते हैं।


रांची हाई कोर्ट ने लालू यादव को जमानत देते हुए 10 लाख जुर्माने के तौर पर जमा करने का आदेश दिया था। लालू यादव की तरफ से आज बेल बांड भरते हुए 10 लाख रुपए की राशि जमा कर दी गई है। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार के मुताबिक बेल बांड भरा जा चुका है और अब कभी भी आरजेडी सुप्रीमो जमानत पर रिहा हो सकते हैं।


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। उनका बेल आर्डर किसी भी वक्त एम्स प्रशासन तक पहुंच सकता है और इसके साथ ही लालू जेल से रिहा हो जाएंगे। आपको बता दें कि चारा घोटाला से जुड़े कई मामलों में लालू यादव को सजा सुनाई जा चुकी है। पिछले दिनों डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड रुपए की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को सजा सुनाई गई थी। 27 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में फरवरी महीने के अंदर लालू को सजा सुनाया था। निचली अदालत की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव रांची हाई कोर्ट पहुंचे थे, अपनी जमानत की अर्जी लगाई थी और अब लालू यादव जमानत पर ही इस मामले में जेल से बाहर आ जाएंगे।