लालू यादव को बाहर आने में वक्त लगेगा, जानिए.. कहां रुकी है अदालती कार्रवाई

लालू यादव को बाहर आने में वक्त लगेगा, जानिए.. कहां रुकी है अदालती कार्रवाई

PATNA : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर आने में अभी और वक्त लग सकता है। दरअसल बीते शुक्रवार को कोर्ट ने लालू यादव को जमानत दे दी थी। रांची हाईकोर्ट ने लालू को डोरंडा ट्रेजरी से निकासी वाले केस में जमानत दी तब उम्मीद जताई गई थी कि मंगलवार तक के लालू जेल से बाहर आ जाएंगे। फिलहाल लालू यादव दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभी लालू के बाहर आने में थोड़ा वक्त और लग सकता है। 


रांची से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव को रांची की जिस कोर्ट ने जमानत दी है उसका आर्डर कॉपी अब तक निचली अदालत में नहीं पहुंचा है। निचली अदालत में आज आदेश की कॉपी पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद उसे जेल प्रशासन को भेजा जाएगा। जेल प्रशासन से इसके बारे में एम्स प्रशासन को जानकारी देगा और उसके बाद ही लालू यादव को रिलीज किया जाएगा। हालांकि कई बीमारियों से पीड़ित लालू यादव को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी या नहीं यह एम्स के डॉक्टर ही तय करेंगे।