ललन सिंह का सियासी वजूद नहीं, प्रशांत किशोर बोले- कल तक मोदी को महामानव बताने वाले बांट रहे सर्टिफिकेट

ललन सिंह का सियासी वजूद नहीं, प्रशांत किशोर बोले- कल तक मोदी को महामानव बताने वाले बांट रहे सर्टिफिकेट

MOTIHARI: बिहार में सियासी जमीन तलाश करने निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा हमला बोला है। ललन सिंह यह कहने पर कि प्रशांत किशोर बीजेपी की बी टीम हैं और बीजेपी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं, इसपर पीके ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कल तक जो ललन सिंह संसद में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामानव बता रहे थे आज वही ललन सिंह सर्टिफिकेट बांटने का काम कर रहे हैं कि कौन बीजेपी की बी टीम है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि ललन सिंह की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं हैं और उनका कोई वोट बैंक नहीं है। उन्होंने कहा कि जदयू के नेता नीतीश कुमार हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष को कौन पूछता है।


दरअसल, पश्चिम चंपारण के बाद प्रशांत किशोर इन दिनों पूर्वी चंपारण में जन सुराज यात्रा कर रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। ललन सिंह के इस बयान पर पीके ने पलटवार करते हुए कहा है कि आज ललन सिंह उनके ऊपर बीजेपी के लिए जमीन तैयार करने का आरोप लगा रहे हैं जबकि खुद तीन महीने पहले एनडीए के साथ सरकार चला रहे थे और संसद में खड़े होकर नरेंद्र मोदी को देश का महामानव बता रहे थे। वही ललन सिंह सर्टिफिकेट बांट रहे हैं कि बीजेपी की बी टीम कौन है।


उन्होंने कहा कि ललन सिंह की बिहार की राजनीति में न तो कोई भूमिका हैं और ना ही उनका वोट बैंक ही है। समाज में कितने लोग हैं कि उन्हें जानते हैं, ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष हैं तो हैं। जदयू के नेता नीतीश कुमार हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष को कौन पूछता है। नीतीश कुमार 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। जिसमें 14 साल बीजेपी के सहयोग से सीएम बने रहे और ललन सिंह लोगों को सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि चंपारण बीजेपी की सीट है, यहां कुछ भी करेंगे तो उसका नुकसान बीजेपी को ही होगा।