1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 Oct 2021 12:42:28 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. लखीमपुर खीरी कांड पर राष्ट्रपति से बात करने के बाद उन लोगों ने राष्ट्रपति को हिंसा से जुड़े तथ्य और एक ज्ञापन भी सौंपा. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को उनके पद से हटाने की मांग उठाई है.
राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के समय राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे.
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से कहा कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की है उसे सजा मिले. उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं. जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा. ये बात हमने राष्ट्रपति को बताई है. प्रियंका ने भी राहुल गांधी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, गृह राज्य मंत्री अपराधी के पिता हैं. जब तक उनकी बर्खास्तगी नहीं होती न्याय नहीं हो सकता. शहीद पत्रकार और किसानों के परिजनों की ये मांग है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ने हमको आश्वासन दिया है कि वह आज इस मामले पर सरकार के साथ चर्चा करेंगें. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बर्खास्तगी की मांग कांग्रेस की मांग नहीं है, हमारे साथियों की मांग नहीं है, यह जनता की मांग है और पीड़ित किसान परिवारों की मांग है.