लड़कियों को कोचिंग जाने में लग रहा डर, लफंगे सीटी बजा कर गंदा इशारा करते हैं

लड़कियों को कोचिंग जाने में लग रहा डर, लफंगे सीटी बजा कर गंदा इशारा करते हैं

BEGUSARAI : सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा जोर-शोर से लगा रही है। इस दिशा में काम भी हो रहे हैं, जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन बेगूसराय जिला के बखरी में अभिभावक बेटियों को पढ़ने भेजने से डर रहे हैं। लफंगों की अश्लील हरकतों की वजह से छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई पर भी आफत आ गयी है।


सुबह में जब छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए निकलती है तो लफंगे गंदी फब्तियां कसते हैं, अश्लील हरकतें करते हैं और सीटी बजाते हैं। जिसके कारण छात्राएं अब कोचिंग जाने से डर रही है। शनिवार को तो मामले ने काफी तूल पकड़ लिया और परेशान अभिभावकों ने डीएसपी और थानाध्यक्ष से बखरी में एंटी रोमियो टीम गठन करने या गठन करने की मांग की है।


छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और कोई नहीं बल्कि नगर पंचायत के सफाईकर्मी ही हैं।   इस संबंध में स्थानीय निवासी डॉ. रमण झा, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह और नगर मंत्री मनीष कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी सुबह में कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, अश्लील मजाक करते हैं। विरोध करने पर अभिभावकों को दलित उत्पीड़न मामले में फंसाने की धमकी देते हैं।


इन लोगों ने बताया कि शनिवार की को भी कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, अश्लील टिप्पणी की गई। जिसके बाद वार्ड नंबर आठ के एक सफाई कर्मी सुनील कुमार मल्लिक को पकड़कर थाना के हवाले किया गया है। बखरी में बढ़ते लफंगे की संख्या को देखते हुए प्रशासन अविलंब एंटी रोमियो टीम का गठन करें या हम लोगों को टीम बनाने की अनुमति दें। इसको लेकर डीएसपी से गुहार लगाई है।