लाखों की इंडियन- फॉरेन करेंसी और गोल्डन कार्ड के साथ दुबई का कारोबारी अरेस्ट, जानिए क्या था प्लानिंग

लाखों की इंडियन- फॉरेन करेंसी और गोल्डन कार्ड के साथ दुबई का कारोबारी अरेस्ट, जानिए क्या था प्लानिंग

KISANGANJ : किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस की टीम ने दुबई के कारोबारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 37 लाख इंडियन करेंसी और 5 लाख UAE करेंसी जब्त की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सुचना मिली थी कि कुछ लोग एक कार के जरिए गोल्ड की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद टाउन थाना क्षेत्र के फरिंगगोला चेकपोस्ट पर गुरुवार रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार (वाहन संख्या - WB20BD033) आते दिखी। जिसकी टाउन थाना पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस को कार से करीब 37 लाख भारतीय नोट, 5 लाख यूएई करेंसी और दो बोतल शराब मिली। इस दौरान कार सवार 6 लोगों को अरेस्ट कर किया गया है।


वहीं, जब इन अरेस्ट किए गए लोगों से पूछताछ शुरू की गयी तो इसी क्रम में यह जानकारी मिली कि उनमें से दो व्यक्ति दुबई और भारत में होटल के कारोबारी हैं। पुलिस को गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से दुबई का गोल्डन कार्ड भी बरामद हुआ। हिरासत में लिए गए एक कारोबारी जियाउर रहमान ने बताया कि वो कैश सिलीगुड़ी से कोलकाता ले जा रहा था।


इधर, इस घटना को लेकर एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गोल्ड की तस्करी की जा रही है। इसे लेकर पुलिस ने बंगाल से सटे फरिंगगोला चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया था। इसी दौरान एक ब्लैक रंग की कार में से लाखों भारतीय रुपए और विदेशी करेंसी बरामद की गई। साथ ही 6 लोगों को भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही।