ये है बिहार की पीपल्स फ्रेंडली पुलिस? फरियादी को फटकार लगाते थानेदार ने कहा-तुम्हारा काल मंडरा रहा है..एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 May 2023 06:39:42 PM IST

ये है बिहार की पीपल्स फ्रेंडली पुलिस? फरियादी को फटकार लगाते थानेदार ने कहा-तुम्हारा काल मंडरा रहा है..एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे

- फ़ोटो

JAMUI: पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित की जाती है। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया जाता है कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए। फरियादियों से कैसी बात करनी चाहिए? फरियादियों की समस्याओं को बेहतर ढंग से सुनना चाहिए और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना चाहिए। लेकिन इस प्रशिक्षण को कुछ पुलिस पदाधिकारियों अमल में नहीं लाते हैं। ताजा मामला जमुई के झाझा थाने से जुड़ा हुआ है। जहां पीपुल्स फ्रेंडली की बात करना यहां बेमानी है। 


दरअसल झाझा थाने के थानेदार राजेश शरण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे काफी गुस्सें में नजर आ रहे हैं और फरियादियों की डांट-फटकार लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि टेररिस्ट बनाना तो हमलोगों का काम है। एक सेकेंड में टेररिस्ट बना देंगे। जब फरियादी ने कहा कि ऐसा क्यों बोल रहे हैं?


तब थानेदार हत्थे से उखड़ गये कहने लगे कि क्या बोला रे..तुम क्या बोला रे..तुम्हारा काल मंडरा रहा है। फरियादी ने कहा कि तीन दिन बाद आए तब भी आप गुस्सा हो रहे हैं। जिस दिन बुलाये थे उस दिन हमलोगों के खेत में गेहूं पड़ा हुआ था उसे छोड़कर कैसे आ जाते। इतना सुनते ही पास बैठे दूसरे पदाधिकारी फरियादियों को समझाने लगते हैं। झाझा थानेदार का यह वीडियो 10 अप्रैल का बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है। हालाकिं वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। देखिये झाझा थाने के थानाध्यक्ष का वायरल वीडियो...