ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन

क्या मुकेश अंबानी को पीछे छोड देंगे गौतम अडाणी? अडाणी के नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा, 81 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक बने

1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Nov 2021 05:51:19 PM IST

क्या मुकेश अंबानी को पीछे छोड देंगे गौतम अडाणी? अडाणी के नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा, 81 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक बने

- फ़ोटो

DESK: उद्योगपति गौतम अडाणी की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. गौतम अडाणी के ग्रुप की 6 कंपनियों के शेयर का दाम एक साल में सबसे उपर पहुंच गया है. इसके साथ ही उनकी 6 कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रूपये के पास पहुंच गया है. अडाणी खुद 81 अरब डॉलर के मालिक बनकर मुकेश अंबानी की संपत्ति के काफी करीब पहुंच गये हैं. अडाणी ग्रुप की एक औऱ कंपनी का आईपीओ आने वाला है जिससे उनकी संपत्ति औऱ बढ़ेगी. अब चर्चा ये है अडाणी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर देश के सबसे ज्यादा अमीर कारोबारी बन सकते हैं.

दुनिया के 14वें नंबर के अमीर बने अडाणी

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर के दाम में भारी वृद्धि के बाद इस ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी अब दुनिया में 14 वें नंबर के सबसे अमीर कारोबारी बन गये हैं. इसी साल जुलाई में अपनी कंपनियों के शेयर की कीमत में भारी गिरावट के बाद अडाणी को काफी नुकसान हुआ था. उनकी नेटवर्थ में काफी कमी आने के बाद अडाणी दुनिया के अमीर कारोबारियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर चले गये थे.

लेकिन जुलाई के बाद से ही अडाणी की कंपनियों के शेयर संभलने लगे.  उनके शेयर के दाम बढ़ने लगे और नवंबर में एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गये हैं. लिहाजा अडाणी दुनिया के कई दिगग्जों को पीछे छोड़ चुके हैं. वे डेल कंप्यूटर्स के माइकल डेल, ब्लूमबर्ग के माइकल ब्लूमबर्ग, टिकटॉक के झैंग यीमिंग, नाइकी के फिल नाइट, वॉलमार्ट के एलिस वाल्टन, रोब वाल्टन, जिम वाल्टन, बेवरेजेस फार्मा के झोंग शंनशान और टेलीकॉम के कार्लोस स्लिम जैसे कारोबारियों को पीछे छोड़कर दुनिया के 14वें नंबर के अमीर कारोबारी बन गये हैं. 


जून में हुआ था भारी नुकसान

दरअसल इसी साल जून महीने में अडाणी ग्रुप की कंपनियों की हालत खराब हो गयी थी. उनके शेयर की कीमत में भारी गिरावट हुई थी. 14 जून को अडाणी ग्रुप की कंपनियों में पैसा लगाने वाले विदेशी निवेशकों को लेकर खबर आयी थी. उसमें कहा गया था कि अडाणी ग्रुप में पैसा गाने वाले विदेशी निवेशकों का कोई अता-पता नहीं है और शेयर में पैसा लगाने वाली सारी विदेशी कंपनियों का पता एक ही है. वे सभी एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. इस खबर के आने के बाद शेयर मार्केट में खलबली मच गयी थी. अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर की कीमत में जबरदस्त गिरावट आयी थी. 

14 जून के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों को लगभग ढ़ाई लाख करोड़ का नुकसान हुआ था. 14 जून को इन कंपनियों का मार्केट कैप 9.42 लाख करोड़ रूपये था. लेकिन 3 जुलाई को ये घटकर 7.08 लाख करोड़ रूपया हो गया. लेकिन 3 जुलाई के बाद स्थिति संभलने लगी. नवंबर में अडाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 9.91 लाख करोड़ हो गया है. यानि 4 महीने में 2.82 लाख करोड़ रूपये का इजाफा हुआ. 


अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अडाणी गैस, अडाणी पोर्ट, अडाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों के शेयर की कीमत में भारी इजाफा हुआ है. अडाणी टोटल गैस का शेयर 1,715 रुपए पर पहुंच गया है.  इसका मार्केट कैप 185,118 करोड़ रुपए है. वहीं,  अडाणी पोर्ट का शेयर 750 रुपए पर है.  इसका मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. उधर अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1,286 रुपए पर पहुंच गया है. 


मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ेंगे अडाणी

गौतम अडाणी फिलहाल मुकेश अंबानी की संपत्ति के करीब पहुंच गये हैं. मुकेश अंबानी दुनिया के 11 वें नंबर के अमीर हैं औऱ उनकी संपत्ति 98.8 अरब डॉलर है. गौतम अडाणी की संपत्ति अभी 81 अरब डॉलर के करीब है. लेकिन अडाणी ने सेबी के पास अपनी सांतवी कंपनी  का IPO लाने के लिए अर्जी दी है औऱ उन्हें इसी महीने इसकी मंजूरी मिल सकती है. अडाणी ग्रुप की ये सांतवी कंपनी अडाणी विल्मर है जो उपभोक्ता सामानों की बिक्री की यानि FMCG कंपनी है. इस कंपनी की शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद अडाणी की नेटवर्थ में और इजाफा होना तय है. देखना होगा कि क्या वे मुकेश अंबानी को पीछे छोड देंगे.