कुशवाहा के अनशन के बीच सीएम नीतीश का ऐलान, सरकार नहीं देगी केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Nov 2019 07:21:20 AM IST

कुशवाहा के अनशन के बीच सीएम नीतीश का ऐलान, सरकार नहीं देगी केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में दो केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जमीन की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के अनशन के बीच सीएम नीतीश ने यह ऐलान कर दिया है कि सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं देगी.

स्कूल के लिए प्रबंधन खुद खरीदे जमीन
सीएम ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन चाहे तो इसके लिए अपने स्तर से जमीन खरीद ले, इसमें राज्य सरकार उनकी मदद करेगी.

बिहार सरकार का दूसरा है लक्ष्य
नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया कि बिहार सरकार की प्राथमिकता सूबे के हर पंचायत में प्लस-टू स्कूल खोलने की है. सीएम ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खोले जाने से राज्य के गरीब बच्चों को इसका कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक केवी खोलने के लिए 5 एकड़ जमीन चाहिए, पर बिहार में इतनी जमीन नहीं है.