SAHARSA : एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ और सदर पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
संयुक्त रुप से की जा रही इस कार्रवाई में कोसी दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी पारो यादव और सरविंद यादव को ,सदर थाना इलाके के पटुआहा गांव से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है. दोनों अपराधी कोशी दियारा क्षेत्र में गैंगवार को बराबर अंजाम देते रहता था. इन्ही सब मामलों में इसकी तलाश पुलिस को थी इसके लिये कई बार जिला का चीता एसटीएफ टीम के द्वारा कोशी दियारा में रेड छापेमारी किया गया था पर हरेक बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाता था।पर इस बार वह नाकामयाब रहा.
पारो यादव पर 50 हजार और सरविंद यादव पर 25 हजार का इनाम था. इनाम की राशी छापेमारी दल के बीच बंटेगी. इस बारे में एसपी ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने की बात करते हुये कहा कि हाल के महीनों में ही कोशी दियारा क्षेत्र में गैंगवार हुआ जिसमें कोशी का कुख्यात रामानंद यादव की हत्या हो गयी थी. इसी मामले के अलावे अन्य कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी.पुलिस ने गुप्त सूचना पर पटुआहा गांव स्थित पूर्व मुखिया के घर पर छापेमारी कर एक रायफल व आठ जिंदा कारतूस सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पारो यादव पर हत्या ,लूट व रंगदारी सहित 16 मामले है.