PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बिजेंद्र शर्मा उर्फ बिजेंद्र कुमार उर्फ छोटू सिंह उर्फ छोटू शर्मा उर्फ राजकुमार को उसके साथी मंटू शर्मा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके पास से एक देशी कट्टा, .315 बोर की तीन गोली और एक जिंदा हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है.
मामला पटना के पालीगंज थाना इलाके का है. जहां शुक्रवार की देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात छोटू सिंह उको उसके साथी अपराधी मंटू कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया. छोटू सिंह खिरीमोड़ के मेरा का रहने वाला है. तो वहीं मंटू अरवल के किंजर के झिकटिया का रहने वाला है.
शुक्रावर को पालीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुख्यात अपराधी छोटू सिंह यहां मूवमेंट करने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई और तलाशी अभियान में जुट गई. देर रात 11 बजे अख्तियारपुर नहर के पास पुलिस टीम ने एक ब्लैक कलर की बाइक से है रहे दो युवकों को रोका, जांच के दौरान इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, और .315 बोर की दो गोली बरामद की और इनके पास से जिंदा हैंड ग्रेनेड भी मिला है. दोनों युवकों की पहचान कुख्यात छोटू सिंह और मंटू के रुप में की गई.कुख्यात छोटू पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.