MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में एक तरफ उपचुनाव का रिजल्ट आना है तो वहीं दूसरी ओर परिणाम आने के पहले ही जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि शराब को एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था। शराब हरियाणा से लाई गई है। एंबुलेंस को तहखाना का रूप देकर शराब की सप्लाई हो रही थी।
उत्पाद विभाग ने करवाई करते हुए एम्बुलेंस से शराब बरामद कर लिया। साथ ही आरोपित ड्राइवर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एंबुलेस को तहखाना बनाकर के हरियाणा से ब्रांडेड और कीमती शराब कि खेप का बरामद किया गया है। शराब की कीमत लाखो में बताई गई है और इसे किसी राहुल नाम के कारोबारी को देना था। बताया जा रहा है कि वीआईपी लोगों ने ये शराब ऑर्डर किया था। सूचना पर जिले की उत्पाद टीम जाल बिछाया और जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास एंबुलेंस को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार लोगों में कांटी थाना क्षेत्र और कुढ़नी थाना के रहने वाले शख्स के रूप में की गई है। जिस तरह से कुढ़नी उपचुनाव के नतीज़ा आने से पहले ही यहां शराब लाई जा रही थी उससे अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि यहां चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जश्न की तैयारी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।