कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को RLJP ने दी बधाई

कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को RLJP ने दी बधाई

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर लग गयी। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वापसी का बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया। राष्ट्रपति के मंजूरी मिलते ही अब तीनों कानून रद्द हो जाएंगे। कृषि कानून बिल संसद के दोनों सदन से वापस होने पर रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं।


रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनी और करनी में पूरी तरह से एकरूपता है। आज संसद  के दोनों सदनों से बिल पास करा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने यह बता दिया कि एनडीए सरकार पूरी तरह से देश के अन्नदाताओं के साथ हैं।


राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से किसानों की उन्नति ,किसानों की प्रगति और उनके खुशहाली के लिए तत्पर हैं। तीनों कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित के लिए बनाया गया था परंतु कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने उसे राजनीतिक रंग देकर देश में किसानों को गुमराह किया।


प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार की प्राथमिकता है किसानों की आय दुगनी हो, उनको फसल का पूरी तरह से वाजिब दाम मिल सके, बिचौलियों का खेल खत्म हो। किसानों के घर में खुशहाली आए ,किसानों के चेहरे पर पर खुशी दिखे एनडीए सरकार इसके लिए संकल्पित है ।


आज जिस तरह प्रधानमंत्री जी ने किसानों के प्रति बड़ा दिल दिखाकर  विनम्रता भाव से शीतकालीन सत्र के शुरुआत में ही दोनों सदन से किसान बिल को वापस कराया इसके लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करती है। बिल वापस होने से कांग्रेस और विपक्षी दलों का चुनावी रोजगार आज पूरी तरह से खत्म हो गया।।