PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां सचिवालय के कृषि विभाग के कृषि निर्देशक गणेश कुमार राम के निजी आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग ने रेड डाली है.
जानकारी के अनुसार, पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग ने सचिवालय के कृषि निर्देशक गणेश कुमार राम के घर छापेमारी चल रही है. हालांकि निगरानी की टीम को छापेमारी में कितनी रकम की बरामदगी हुई है, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
फिलहाल निगरानी विभाग के द्वारा स्पेशल टीम गठित कर उनके आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके बैंक के अकाउंट और उनके प्रॉपर्टी की छानबीन की जा रही है.