क़हर बरपा रहा 'कोरोना', बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस

क़हर बरपा रहा 'कोरोना', बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस

PATNA: चीन में 'कोरोना वायरस' कहर बरपा रहा है. चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 237 लोगों की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है. कोरोना वायरस को लेकर अब बिहार में भी एडवाइजरी जारी की गई है.


बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस लेकर सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी, समीक्षा, नियंत्रण की तैयारी का भी निर्देश दिया है. एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ सभी सर्विलांस अधिकारी को अलर्ट पर रहने का फरमान जारी किया गया है. 


क्या है कोरोना वायरस? 

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है. ये वायरस सामान्य जुकाम से लेकर सांस लेने तक की गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. इससे ग्रसित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, थकान, हांफना जैसे लक्षण नजर आते हैं. अभी तक कोरोना वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं ढूंढा जा सका है. इस विषाणु से होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन का भी नहीं खोजी गई है. भारत में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक़, यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से आया है.