कोरोना वायरस का बिहार में नहीं है कोई इफेक्ट, 52 सैंपल में सभी मामले पाए गये निगेटिव

कोरोना वायरस का बिहार में नहीं है कोई इफेक्ट, 52 सैंपल में सभी मामले पाए गये निगेटिव

PATNA : बिहारवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। जहां कोरोना वायरस का खौफ पूरे देश से लेकर विदेशों तक फैला हुआ है लेकिन बिहार में इसका कोई असर नहीं है। बिहार में कोरोना संदिग्धों की 52 मामलों की जांच की गयी और सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है।


बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार सचेत है और इसे लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। उन्होनें कहा कि नेपाल से सटे बिहार के सभी सात जिलों में लगातार स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। वहीं पटना और गया एयरपोर्ट पर भी लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होनें बताय़ा कि गया एयरपोर्ट पर अब तक 19026 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। वहीं पटना एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग किया जा रहा है।


मंगल पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में किसी तरह डरने की जरूरत नहीं है। बस लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने की जरूरत है। थोड़ी सी सावधानी से इस बड़ी बीमारी से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होनें बताया कि अब तक बिहार में 52 सैंपल की जांच की गयी है और एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया है।