PATNA: पटना एम्स का कारनामा सामने आया है. जिस कोरोना पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हुई. उसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही प्रबंधन ने डेडबॉडी को सौंप दिया है. जब रिपोर्ट सामने आई तो हड़कंप मच गया है.
शव सौंपने के दौरान नहीं आई थी रिपोर्ट
डायरेक्टर ने कहा कि उस समय संदिग्ध था. इस हिसाब से उसके शव को सौंप दिया गया था. शव सौंपने के दौरान रिपोर्ट नहीं आई थी. रिपोर्ट आने में देर होता है. एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि पीड़ित मुंगेर का निवासी था और वह कतर से लौटकर बिहार आया था. मृतक की उम्र 38 साल और उसका नाम सैफ अली था. शनिवार को वह पटना एम्स में भर्ती हुआ था. इधर स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.
परिजन लेकर गए शव
सैफ का शव परिजन एम्स से सामान्य मरीज की तरह ही लेकर गए थे. गांव में ले जाने के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोग शामिल हुए. सैफ के परिवार के लोग भी संपर्क में आए है. बता दें कि पटना में कोरोना से पीड़ित एक और मरीज सामने आया है. कोरोना से संक्रमित एक महिला को पटना एम्स भर्ती किया गया है. महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और एक को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.