पटना समेत देश के 75 जिलों में लॉक डाउन की सिफारिश, कोरोना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

पटना समेत देश के 75 जिलों में लॉक डाउन की सिफारिश, कोरोना को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. कैबिनेट सचिव ने आज सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान 75 जिलों को लॉक डाउन की सिफारिश दी है. ये 75 वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है. 

इसको भी पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, 12 AK- 47 लेकर भागने नक्सली

 देखिए वीडियो :


बैठक में देश के सभी ट्रेने, मेट्रों और बस सेवा को 31 मार्च तक बंद करने की सलाह दी गई है. अब तक केंद्र सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. 

नीतीश कुमार ने सभी फ्लाइट रद्द करने का दिया सुझाव

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को फोन कर सुझाव दिया है कि बिहार आने वाले सारे फ़्लाइट को बंद कर दिया जाए. कोरोना के खतरे को लेकर सीएम ने यह सुझाव दिया हैं.

31 मार्च तक ट्रेनें बंद

कोरोना को बढ़ते खतरा को देखते हुए रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद रखने का फैसला किया है. कोलकाता में भी सोमवार से मेट्रो नहीं चलेगी. कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. वहीं, मुंबई की सभी उपनगरीय ट्रेनें आज रात से 31 मार्च तक बंद रहेंगी.