ककोलत की ठंडी वादियों का फिर से लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

ककोलत की ठंडी वादियों का फिर से लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

PATNA : बिहार का काश्मीर कहे जाने वाला ककोलत जलप्रपात एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। पिछले तीन साल से बंद इस जलप्रपात का सीएम नीतीश कुमार आज तीन अगस्त को उद्घाटन करेंगे।


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नवादा के ककोलत पहुंचेंगे। वे ककोलत जलप्रपात के नवनिर्माण का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद सीएम वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।


मालुम हो कि ककोलत जलप्रपात उद्घाटन के बाद फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगेगा। यह पिछले तीन सालों से पर्यटकों के लिए बंद है। इसके उद्घाटन के बाद फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा। कोरोना काल से ककोलत जलप्रपात बंद है। ककोलत बंद रहने के कारण पर्यटक झारखंड के पेट्रो जलप्रपात जाते थे। अब ककोलत चालू होने से पर्यटकों की भीड़ फिर से उमड़ने लगेगी।


उधर, ककोलत जलप्रपात को नया लुक दिया गया है। अब नये स्वरूप में दिखेगा। नये निर्माण ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। लोगों को अब केवल ककोलत के शीतल जलप्रपात का ही आनंद नहीं मिलेगा, बल्कि वे खूबसूरत वादियां का लुत्फ उठायेंगे। 


उधर, ककोलत में प्रवेश के लिए 10 टिकट काउंटर बनाये गये हैं। प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है। दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये, चारपहिया वाहनों के लिए 50 रुपये व बसों व भारी वाहनों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है।