ATM से 1 के बदले निकलने लगा 3 हजार रुपए, निकालने के लिए लग गई लोगों की लंबी लाइन

KODERMA:  एक्सिस बैंक के एटीएम से एक हजार रुपए निकालने पर तीन हजार रुपए निकलने लगा. जैसे ही लोगों को यह खबर लगी की लोग एटीएम की ओर दौड़ पड़े और लोग सिर्फ एक हजार रुपए ही निकालने लगे. यह एटीएम कोडरमा के रांची पटना कृष्णा होटल के पास है.

5 लाख से अधिक निकाल लिए लोगों ने

इस तकनीकि गड़बड़ी का लोगों ने जमकर फायदा उठाया. कुछ घंटों में तकनीकि गड़बड़ी के कारण 5 लाख 22 हजार रुपए अधिक लोग निकाल लिए. जैसे ही इसकी सूचना पैसा डालने वाली एजेंसी को मिली उसके स्टाफ एटीएम पहुंचे और एटीएम का शटर गिराकर बंद कर दिया. पैसे डालने वाले कंपनी के इंचार्ज ने बताया कि सेंसर खराब होने के कारण इस तरह हुआ है. संबंधित बैंकों से संपर्क करके ग्राहकों से पैसे रिकवरी का प्रयास किया जाएगा. 

बगल का एटीएम खाली रहने के बाद भी नहीं गए लोग

इस एटीएम के बगल में यूको बैंक का भी एटीएम था, लेकिन वहां पर कोई भी पैसा निकालने के लिए नहीं गया. गड़बड़ी वाले एटीएम में एक हजार के बदले 500-500 रुपए के 6 नोट निकल रहे थे. इस एटीएम में गार्ड भी नहीं था. जिसका फायदा जमकर लोगों ने उठाया.