कौआकोल की CO और कार्यपालक सहायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर मांगी गयी रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार

कौआकोल की CO और कार्यपालक सहायक को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर मांगी गयी रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार

NAWADA: कौआकोल की सीओ और कार्यपालक सहायक को धमकी भरा कॉल आया है। अज्ञात अपराधियों द्वारा दोनों से रंगदारी मांगी गयी है और रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। यही नहीं उनके निजी वाहन को बम से उड़ाने की बात कही गयी है। धमकी भरे कॉल आने के बाद सीओ द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है और अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की गयी है।  


नक्सल प्रभावित क्षेत्र कौआकोल की अंचलाधिकारी अंजली कुमारी और अंचल कार्यालय के RTPS में पदस्थापित कार्यपालक सहायक राकेश कुमार निराला को अज्ञात अपराधियों ने उनके निजी मोबाइल पर 17 दिसम्बर की देर शाम लगभग 8 बजे अलग-अलग नम्बर से इंटरनेट कॉल करके जमकर गाली गलौज किया गया और रंगदारी भी मांगी गयी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। 


इतना ही नहीं बातचीत के दौरान सीओ के निजी वाहन को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गयी है। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में हैं। इधर घटना को लेकर सीओ अंजली कुमारी ने कौआकोल थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। सीओ ने घटना की सूचना नवादा डीएम, सदर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों को दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।


अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नालंदा के बिहारशरीफ स्थित रामचंद्रपुर शिवपुरी की रहने वाली अंजली कुमारी ने बताया कि 17 दिसंबर की शाम 8 बजे वे अपने आवास पर थी तभी उनके निजी मोबाइल पर कॉल आया। यह कॉल मोबाइल नंबर 94638416347 से आया था। 


जब सीओ ने कॉल उठाया तो फोन करने वाले शख्स ने उनसे अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया। उनसे रंगदारी की भी मांग की गयी। रंगदारी नहीं देने पर वह मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। यही नहीं मेरे निजी वाहन को बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। 


तभी कुछ देर बाद उनके ही कार्यालय कर्मी राकेश कुमार निराला जो कार्यपालक सहायक हैं। उनके मोबाइल पर भी धमकी भरे कॉल आए। कार्यपालक सहायक पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्हे भी मोबाइल नंबर 17902416347 से इंटरनेट कॉल कर गाली गलौज की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी।सीओ अंजली कुमारी ने आवेदन के साथ कॉल रिकॉर्डिंग की सीडी प्रति भी संलग्न किया है। कौआकोल अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने इस बात की सूचना नवादा डीएम, सदर एसडीओ समेत अन्य वरीय अधिकारियों को दी और सुरक्षा की मांग की।