1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Sep 2023 04:19:54 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार की पुलिस अपनी फजीहत खुद करा रही है। पिछले दिनों थाने से शराब की तस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस की खूब फजीहत हुई थी। अब एक बार फिर मुजफ्फरपुर से पुलिस की लापरवाही की एक बानकी देखने को मिली है, जहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शातिर चोरों थाना के मालखाना में घुसे और वहां रखी जब्त शराब के कार्टन को ले भागे और इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी।
दरअसल, शुक्रवार की रात भीषण बारिश की वजह से सिकंदरपुर ओपी के पुलिसकर्मी थाने में दुबके हुए थे। इसी दौरान शातिर चोर वेंटिलेटर काटकर मालखाने के भीतर घुस गए और वहां रखी शराब की 5 पेटियों समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बारिश के कारण थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। शनिवार की सुबह जब पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है वहीं शराब की दो पेटियों को बरामद कर लिया है हालांकि शराब की तीन पेटियां अब भी नहीं मिल सकी हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है हालांकि इस घटना को लेकर जिले में चर्चा का बाजार गर्म है और इस बड़ी लापरवाही को लेकर लोग कह रहे हैं कि बिहार पुलिस और कितनी फजीहत कराएगी?