Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार Ips officer : सुनिए ... आप अपना नंबर दीजिए,मुझे वीडियो कॉल करना है .... लेडी IPS को NCP नेता ने कही यह बात,अब मचा बबाल Leopard Sightings: तेंदुए के खौफ से डर के साए में जीने को मजबूर इस शहर के लोग, स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी घोषित NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज देंगे 17 सौगातें, लक्ष्मण झुला समेत इन चीजों का होगा उद्घाटन और शिलान्यास Bihar News: बिहार में त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वालों की होगी विशेष खातिरदारी, पूरे मन से तैयारी में जुटी पुलिस Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर
1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Apr 2022 06:54:41 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आज गया के दौरे पर हैं। वे मंदिर में पूजा पाठ से लेकर दो बैठकों में शामिल होने गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष गया तो पहुंच गये लेकिन वे कैसी कुर्सी पर बैठेंगे, इसके फेरे में जिला प्रशासन खासा परेशान रहा। काफी मेहनत मशक्कत के बाद वह कुर्सी तलाशी गयी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष विराजमान हो सकें।
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होता है उनके पद की गरिमा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलग से कुर्सी का भी इंतजाम किया गया. विधानसभा अध्यक्ष के लिए ऐसी कुर्सी तलाशी गयी कि दूर से ही नजर आ जाए कि यह कुर्सी कुछ अलग है. गया में जिला प्रशासन के पास बड़ी संख्या में कई तरह कुर्सी है. लेकिन ऐसी कोई कुर्सी नहीं जिसे दूर से देख कर लगे कि कोई संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का आसन है.
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष आज सुबह ही गया पहुंच गये. गया पहुंचते ही वे सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना गए. उसके बाद उन्हें दो बैठकों में शामिल होना था. इसी दौरान जिला प्रशासन ने लकड़ी से बनी ऊंची कुर्सी की खोज शुरू की. ऐसी कुर्सी तलाशी जा रही थी जिसका पीछे का हिस्सा काफी ऊंचा हो. ताकि वह दूर से ही संवैधानिक पद का अहसास दिलाये. लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों को ऐसी कुर्सी कहीं नहीं मिली।
मगध यूनिवर्सिटी से मंगवायी गयी कुर्सी
इसी बीच किसी अधिकारी ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में ऐसी कुर्सी है. यूनिवर्सिटी में एक ऐसी कुर्सी है जिस पर विश्वविद्यालय के वीसी बैठते हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिली, वैसे ही उस कुर्सी को एमयू से मंगवाने की व्यवस्था की गयी. उधर मंदिर में पूजा पाठ के बाद विधानसभा अध्यक्ष को गया संग्रहालय में पहली बैठक करनी थी. जिला प्रशासन ने आनन फानन में यूनिवर्सिटी से कुर्सी मंगवायी और उसे संग्रहालय के सभागार में रखा गया।
विधानसभा अध्यक्ष को संग्रहालय की बैठक के बाद जिला समाहरणालय में दूसरी बैठक करनी थी. दोपहर तीन बजे से ये बैठक होनी थी. विधानसभा अध्यक्ष संग्रहालय से बैठक कर निकले और उनके उठते ही खास कुर्सी भी वहां से उठवा ली गयी. उनके समाहरणालय पहुंचने से दस मिनट पहले वही कुर्सी मंगवाई गई और डीएम सभागार के मंच पर रख दिया गया. इसी कुर्सी पर बैठकर विधानसभा अध्यक्ष ने संवैधानिक अधिकारों, शुचिता और अपराध मुक्त पंचायत गांव पर चर्चा की।