पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
GAYA: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा आज गया के दौरे पर हैं। वे मंदिर में पूजा पाठ से लेकर दो बैठकों में शामिल होने गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष गया तो पहुंच गये लेकिन वे कैसी कुर्सी पर बैठेंगे, इसके फेरे में जिला प्रशासन खासा परेशान रहा। काफी मेहनत मशक्कत के बाद वह कुर्सी तलाशी गयी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष विराजमान हो सकें।
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होता है उनके पद की गरिमा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अलग से कुर्सी का भी इंतजाम किया गया. विधानसभा अध्यक्ष के लिए ऐसी कुर्सी तलाशी गयी कि दूर से ही नजर आ जाए कि यह कुर्सी कुछ अलग है. गया में जिला प्रशासन के पास बड़ी संख्या में कई तरह कुर्सी है. लेकिन ऐसी कोई कुर्सी नहीं जिसे दूर से देख कर लगे कि कोई संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का आसन है.
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष आज सुबह ही गया पहुंच गये. गया पहुंचते ही वे सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना गए. उसके बाद उन्हें दो बैठकों में शामिल होना था. इसी दौरान जिला प्रशासन ने लकड़ी से बनी ऊंची कुर्सी की खोज शुरू की. ऐसी कुर्सी तलाशी जा रही थी जिसका पीछे का हिस्सा काफी ऊंचा हो. ताकि वह दूर से ही संवैधानिक पद का अहसास दिलाये. लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों को ऐसी कुर्सी कहीं नहीं मिली।
मगध यूनिवर्सिटी से मंगवायी गयी कुर्सी
इसी बीच किसी अधिकारी ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय में ऐसी कुर्सी है. यूनिवर्सिटी में एक ऐसी कुर्सी है जिस पर विश्वविद्यालय के वीसी बैठते हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिली, वैसे ही उस कुर्सी को एमयू से मंगवाने की व्यवस्था की गयी. उधर मंदिर में पूजा पाठ के बाद विधानसभा अध्यक्ष को गया संग्रहालय में पहली बैठक करनी थी. जिला प्रशासन ने आनन फानन में यूनिवर्सिटी से कुर्सी मंगवायी और उसे संग्रहालय के सभागार में रखा गया।
विधानसभा अध्यक्ष को संग्रहालय की बैठक के बाद जिला समाहरणालय में दूसरी बैठक करनी थी. दोपहर तीन बजे से ये बैठक होनी थी. विधानसभा अध्यक्ष संग्रहालय से बैठक कर निकले और उनके उठते ही खास कुर्सी भी वहां से उठवा ली गयी. उनके समाहरणालय पहुंचने से दस मिनट पहले वही कुर्सी मंगवाई गई और डीएम सभागार के मंच पर रख दिया गया. इसी कुर्सी पर बैठकर विधानसभा अध्यक्ष ने संवैधानिक अधिकारों, शुचिता और अपराध मुक्त पंचायत गांव पर चर्चा की।