Kishanganj Crime News: बिहार के पूर्व विधायक को मिली धमकी, e-mail भेजकर साइबर अपराधियों ने JDU नेता को धमकाया

Kishanganj Crime News: बिहार के पूर्व विधायक को मिली धमकी, e-mail भेजकर साइबर अपराधियों ने JDU नेता को धमकाया

KISHANGANJ: बिहार के एक पूर्व विधायक और सत्ताधारी दल जेडीयू के नेता को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। पूर्व विधायक ने एसपी को इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल पूरे मामले की छानबीन में जुट गया है। अपराधियों ने अबतक 8 बार ईमेल भेजकर पूर्व विधायक को धमकी दे चुके हैं।


दरअसल, किशनगंज के पूर्व विधायक और जेडीयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम को धमकी भरा ईमेल भेजा जा रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा आठ बार धमकी भेज कर तीन से चार दिन के भीतर उनके फेसबुक आईडी को डिलीट करने की बात कही है। पूर्व विधायक ने घटना की जानकारी एसपी सागर कुमार को दी दी है और कार्रवाई की मांग की है। बीते 20 अगस्त से अबतक 8 बार साइबर अपराधियों ने धमकी भरा ईमेल भेजा है।


पूर्व विधायक और जेडीयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने एसपी को पूरा ब्योरा सौंपा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस की साइबर सेल छानबीन में जुट गई है। साइबर सेल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ईमेल कहां से भेजा गया है और किसने यह धमकी भरा ईमेल भेजा है। ईमेल आईडी ट्रेस होने के बाद मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।