DELHI : किसान आंदोलन को शुरू हुए देश में 1 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. लगभग साल भर से अधिक समय से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जमे किसानों को हटाने का सिलसिला अब आगे बढ़ा है. टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेट्स हटाए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के लिए गाजीपुर बॉर्डर से रास्ता खुल जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रास्ता खाली कराने का काम चल रहा है.
गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बैरिकेडिंग आज हटाई जा रही है. 11 महीने बाद यह रास्ता फिर से चालू होने वाला है. लेकिन इस बीच किसान संगठन के नेता राकेश टिकैत ने कह दिया है कि कृषि कानूनों की वापसी तक हमारा आंदोलन खत्म नहीं होने वाला. टिकैत ने कहा है कि अगर बैरिकेडिंग हटा भी दिए जाएंगे तो भी हम किसान अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. किसान संसद में जाकर फसल बेचेंगे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सरकार के आदेश के बाद बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोला जा रहा है. गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली इस सड़क पर कृषि कानूनों की वापसी को लेकर एक 11 महीनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. राकेश टिकैत ने भी रास्ता खोले जाने के फैसले का समर्थन किया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि वह दिल्ली में किसानों का एक बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं.
किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर फसल बेचने के लिए संसद जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने अब तक इसको लेकर इजाजत नहीं दी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान किसान संगठन ने भी कहा था कि उन्होंने रास्ता बंद नहीं किया है. दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड पुलिस ने लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी रास्ता बंद होने पर आपत्ति जताई थी और उसके बाद अब बैरिकेट्स हटाए जा रहे हैं.