1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 May 2020 08:05:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में किडनी मरीज का इलाज कराने आए परिवार से उचक्कों ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिए। घटना पटना के पाटलिपुत्र इलाके में अवस्थित रुबन मेमोरियल हॉस्पिटल में हुई। कार में बैठी महिला ने झपकी क्या ली उचक्कों ने पैसे उड़ा लिए।
पटना के रुबन हॉस्पिटल में डॉ आनंद कुमार के पिता अरुण कुमार की किडनी का इलाज चल रहा है। वे अपनी गाड़ी में मां के साथ बैठे थे। तभी सुबह-सुबह डॉक्टर को हॉस्पिटल से दवा के लिए कॉल आयी। डॉक्टर साहब हॉस्पिटल के अंदर चले गये। इसी बीच कार में बैठी उनकी मां को झपकी लग गयी। मौके का फायदा उठा उच्चकों ने उनकी बगल में रखा पैसों से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में ढाई लाख रुपये रखे थे।
घटना की सूचना डॉक्टर से स्थानीय पाटलिपुत्र थाने के दी है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एस के शाही ने मामले की छानबीन की। मौके से एक चाय दुकानदार को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिता के इलाज के लिए डॉक्टर साहब गया के चांकद से पटना आए थे। डॉक्टर और उनकी मां दोनों पिछले दो दिनों से कार को ही घर समझ कर रह रहे थे।