Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Sep 2023 10:36:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के खुशरूपुर में महादलित महिला के साथ जो घटना हुई थी उसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने नीतीश सरकार को नोटिस भेजा है। राज्य सरकार से चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। आयोग ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। आयोग ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इसे महिला के मानवाधिकार हनन का मामला बताया है। बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इसे लेकर नोटिस जारी करते हुए चार हफ्ते में जानकारी मांगी है।
उधर खुशरूपुर कांड में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि महज 1500 रुपये की खातिर दबंगों ने महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया था और अमानवीय व्यवहार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि 4 अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।
राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर में दलित महिला के साथ दबंगों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी। 23 सितंबर की रात महादलित महिला का पहले अपहरण किया गया फिर उसके कपड़े उतार दिए गए। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसके शरीर पर पेशाब किया गया। आरोपियों की पहचान प्रमोद सिंह और उसके बेटे अंशू सिंह के रूप में हुई थी। घटना के बाद दोनों फरार हो गये।
पटना ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। कहा कि खुशरुपुर कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है। जबकि उसका बेटा अंशू सिंह सहित 4 आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने दावा किया है कि अन्य आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने बताया कि जब मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह से पूछताछ की गयी तो उसने मारपीट की बात स्वीकार किया लेकिन पेशाब पिलाने की बात झूठा बताया। महिला को बाप-बेटे ने मिलकर मारा था। बाप-बेटे सूद पर पैसे लगाता है। महिला के पति को प्रमोद सिंह ने 15 हजार रुपया सूद पर दिया था। पैसे नहीं चुकाने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर इन लोगों ने महिला की पिटाई की थी। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है।