1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 24 Jul 2019 12:29:33 PM IST
- फ़ोटो
DESK: ख़बर खूंटी से है, जहां अपराधियों की गोली के शिकार बने बीजेपी नेता मागो मुंडू के परिजनों से मिलने आए मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को भारी विरोध झेलना पड़ा. परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री को मृतक मागो मुंडू की बेटी पर्मिला मुंडू ने थप्पड़ जड़ दिया. नाराज पर्मिला ने मंत्री के पेट में दोनों हाथों से जोरदार हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से मंत्री जी और अस्पताल में मौजूद अधिकारी भौचक्क रह गये. विरोध झेलने के बाद मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा महिला वार्ड से बाहर निकलकर डॉक्टर के चैंबर में बैठ गए. मंत्री ने हेठगोवा गांव के युवकों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली साथ ही हत्या की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वो इससे बेहद आहत हैं. आपको बता दें कि सोमवार की रात मागो मुंडू, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या हथियारबंद अपराधियों ने कर दी थी.