एक बार फिर झारखंड में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने 3 लोगों को पीटा, एक की मौत

1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Sep 2019 07:46:26 PM IST

एक बार फिर झारखंड में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने 3 लोगों को पीटा, एक की मौत

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड में एक बार  फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. भीड़ ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र सुवारी गांव की है. दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों मवेशी लेकर जा रहे थे इस दौरान ही भीड़ ने घटना को अंजाम दिया.

घटनास्थल पर आईजी पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं. बता दें कि इस पहले भी झारखंड में मॉब लिंचिंग की कई घटना घट चुकी है. पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है, लेकिन इसका कोई लोगों पर असर नहीं पड़ रहा है और इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है.