खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता सर्राफा कारोबारी को बनाया निशाना, 5 लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये अपराधी

खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता सर्राफा कारोबारी को बनाया निशाना, 5 लाख का आभूषण लेकर फरार हो गये अपराधी

MOTIHARI: अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म स्पेशल 26 आपने जरूर देखी होगी। जिसमें हीरो अपनी एक नकली आयकर अधिकारियों की टीम बनाता हैं और रेड डालता हैं। ऐसा ही मामला बिहार के मोतिहारी में सामने आया है जहां क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी को निशाना बनाया। उनसे ठगी करने के बाद मौके से फरार हो गया। 


मोतिहारी में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ओम साईं ज्वेलर्स के मालिक पारस प्रसाद स्वर्णकार से दो लोग मिलते हैं और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हैं। अपना परिचय देते हुए सर्राफा कारोबारी के गले से सोने का चेन, हीरा जरित लॉकेट, हाथ में पहने हीरा और सोने के अंगूठी बैग में रखते हैं। साथ ही कस्टमर का स्वर्ण आभूषणों को जांच करने के नाम पर अपने पास रख लेता है और मौके से फरार हो जाता है। इन आभूषणों की कीमत पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। 


जब तक स्वर्ण व्यवसायी को यह पता चला कि उनके साथ ठगी की गयी है तब तक दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। मौके पर पहुंचे सदर एएसपी शेखर चौधरी ने दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है। सदर एएसपी ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया है। खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के साथ ठगी की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।