दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल
1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Sep 2021 06:05:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: करोड़ों की ठगी करने वाले ठग को पटना की कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इस ठग का नाम मोहम्मद खान हैं जो वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर इस ठग को पकड़ा और जेल भेज दिया है। मोहम्मद खान खुद को कॉस्मेटिक कंपनी का सीईओ बताया था और लोगों को अपने जाल में फंसाता था। कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर उसने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है। फिलहाल पुलिस उसके बैंक अकाउंट को खंगालने में जुटी है। आपकों यह जानकर आश्चर्य होगा इस शातिर ठग का बैंक अकाउंट पटना के सभी बैंकों में था। ऐसा कोई बैंक नहीं था जिसमें उसके नाम से अकाउंट ना हो। पुलिस को मिले बैंक के कागजात से इस बात का पता चला।
कॉस्मेटिक कंपनी का सीईओ बनकर मो. खान ने पटना के कई बड़े कारोबारियों को अपना शिकार बनाया है। मो. खान उर्फ फरहत बशीर के कई और कारनामे उजागर हुए हैं। 2018 से ही वह पटना, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी सहित कई अन्य शहरों के बड़े कारोबारियों को कॉस्मेटिक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। कुछ दिन पहले दो कारोबारी कोतवाली थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।
इन कारोबारियों का आरोप था कि मो. खान ने खुद को कॉस्मेटिक कंपनी का सीईओ बता बिहार और झारखंड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने को लेकर एक मीटिंग की थी। पटना के फेमस होटल में यह मीटिंग बुलाई गयी थी। मीटिंग के बाद किसी से 13 लाख तो किसी से 8 लाख रुपये एडवांस ले लिया। पैसे लेने के बाद कॉस्मेटिक कंपनी का एक भी सामान कारोबारियों तक नहीं पहुंचा तब उन्हें संदेश हुआ कि कही वे ठग के शिकार तो नहीं हो गये। मो. खान से संपर्क करने की कोशिश की गयी।
बातचीत के दौरान जब मो. खान पर कारोबारियों ने दबाव बनाया तब उसने चेक कारोबारियों को भेजा। जब चेक को बैंक में जमा किया गया तब पता चला की अकाउंट में रकम ही नहीं है। जिसके बाद उन्हें पूरा विश्वास हो गया कि वे ठगी के शिकार हो गये है। दोनों कारोबारियों ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने को दी। थाने में शिकायत दर्ज करने बाद पुलिस ने जाल बिछाकर फर्जी सीईओ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक दर्जन से अधिक चेक बुक बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई बैंक नहीं है जिसमें ठग मो. खान का अकाउंट ना हो। कई बैंक से रुपये की निकासी वह पहले ही कर चुका है।मो. खान के बारे में पुलिस ने बताया कि 2018 से ही ठगी कर रहा था। उस पर कोलकाता के दमदम थाने में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।