खिचड़ी खाने से एक साथ 50 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मिड डे मील में सल्फास होने की आशंका

खिचड़ी खाने से एक साथ 50 से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मिड डे मील में सल्फास होने की आशंका

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां मथुरापुर गर्ल्स स्कूल में मिड डे मील में खिचड़ी खाने के बाद एक साथ पचास से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। सभी बच्चों को उल्टी होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को सदर अस्पताल में रेफर किया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि अब सभी बच्चे खतरे से बाहर है। 


मिड डे मील में खिचड़ी खाने के बाद से उल्टी होने की शिकायत पर 50 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मथुरापुर गर्ल्स स्कूल में मिड डे मील में सल्फास होने का शक लोग कर रहे है। बताया जाता है कि खिचड़ी में सल्फर था जिसे खाने के बाद ही बच्चों को उल्टियां होने लगी। सभी की तबीयत बिगड़ गयी। 50 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


बताया जाता है कि मथुरापुर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में मीड डे मिल खाने के बाद ही इन बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। लेकिन मिड डे मील में सल्फास होने की आशंका जतायी जा रही है हालांकि इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि खिचड़ी में सल्फर था या नहीं।