1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Jun 2020 10:46:38 AM IST
- फ़ोटो
DESK : भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ जबरदस्त हीट फिल्में देने वाले खेसारी लाल यादव का साथ अब उनसे छूट गया है. खेसारी की नई फिल्म में काजल राघवानी की जगह शीतल अहिरराव नजर आएंगी. शीतल के साथ खेसारी लाल यादव का नया गाना जबरदस्त तरीके से ट्रेंड हो रहा है.
यूट्यूब पर शीतल और खेसारी लाल यादव का ये गाना 'बहियां हमार तकिया तोहार' जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में दोनों धमाकेदार डांस के साथ-साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. और दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसका व्यूज लगातार बढ़ते जा रहा है.
इस गाने में दोनों की जोड़ी जबरदस्त तरिके से परफॉर्म कर रही है. गाने में खेसारी बिना दाढ़ी मूछ के भी नजर आ रहे हैं. वहीं शीतल अहिरराव पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत और दिखाई दे रही हैं. इस गाने को इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं धमाकेदार म्यूजिक ने इस गाने में जान डाल दी है. सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.