खेसारी लाल के कार्यक्रम में तोड़फोड़, राजनीतिक बयानबाजी से भड़के लोग, पुलिस को करना पड़ गया लाठीचार्ज

खेसारी लाल के कार्यक्रम में तोड़फोड़, राजनीतिक बयानबाजी से भड़के लोग, पुलिस को करना पड़ गया लाठीचार्ज

NAWADA: लोक आस्था का महापर्व छठ के उपलक्ष्य में नवादा के सिरदल्ला में एक सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक बयानबाजी से दर्शक उग्र हो गये और हंगामा करने लगे। लोगों ने इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की। अफरा-तफरी ऐसी मची कि नेताओं के लिए बना मंच भी टूट गया और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। 


रजौली के सिरदला में छठ पर्व के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे थे। उनके गानों पर लोग नाचते और झूमते नजर आए। खेसारी लाल यादव ने अपने गानों से दर्शकों को बांधे रखा। लोगों का भरपुर मनोरंजन किया। लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। लोगों ने अपने-अपने मोबाइल का टार्च लाइट जलाकर खेसारी लाल का स्वागत किया और उत्साह बढ़ाया।


खेसारी लाल यादव की एक झलक पाने के लिए लोग ताड़ के पेड़ पर चढ़ गये। कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक बयानबाजी से दर्शक उग्र हो गए। जिसे देखते हुए पुलिस ने हंगामा कर रहे दर्शकों पर लाठियां चटकाई। लोगों ने इस दौरान जमकर तोड़-फोड़ की और वहां लगी कुर्सियों को भी नहीं छोड़ा। खेसारी लाल का प्रोग्राम देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े थे। भीड़ इतनी थी मची अफरा-तफरी में नेताओं के लिए बना मंच भी टूट गया। जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव के साथ छोटू छलिया भी पहुंचे थे।