बडी खबर: ‘खान सर’ ने युवाओं से की मार्मिक अपील-PMO ने आपकी सारी मांगे मान ली है, 28 जनवरी को बंद और प्रदर्शन में कोई हिस्सा नहीं लें, ये बहुत गलत होगा

बडी खबर: ‘खान सर’ ने युवाओं से की मार्मिक अपील-PMO ने आपकी सारी मांगे मान ली है, 28 जनवरी को बंद और प्रदर्शन में कोई हिस्सा नहीं लें, ये बहुत गलत होगा

PATNA : भारतीय रेल में NTPC और RRB की बहाली को लेकर छिड़े सियासी संग्राम के बीच पटना के बहुचर्चित खान ने अभी अभी छात्रों से बेहद मार्मिक अपील की है. खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिये छात्रों के नाम संदेश जारी किया है. उनसे कहा है कि वे शुक्रवार को किसी आंदोलन और प्रदर्शन में भाग नहीं लें, उनके लिए ये बहुत गलत साबित होगा.

खान सर का संदेश

दरअसल RRB-NTPC परीक्षा को लेकर छात्रों के पूरे बिहार में आंदोलन-प्रदर्शन और हंगामे के बाद पटना के बहुचर्चित खान सर के खिलाफ पटना पुलिस ने केस दर्ज किया था. पटना की पत्रकार नगर थाना पुलिस ने खान सर के खिलाफ 14 धाराओं में केस दर्ज किया था. उसके बाद से खान सर अंडरग्राउंड बताये जा रहे थे. गुरूवार की देर रात खान सर अपने यूट्यूब चैनल के जरिये लोगों के सामने आये. उन्होंने छात्रों से कहा-वे किसी बहकाबे में नहीं आयें और 28 जनवरी को किसी तरह की उत्पात न करें. खान सर ने अपके यूट्यूब चैनल के जरिये छात्रों को संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सहमत है कि वे 20 गुणा रिजल्ट देंगे. एक छात्र एक रिजल्ट की नीति पर वे सहमत हैं. यानि साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों को और पास किया जायेगा. इसका मतलब कि NTPC वालों की समस्या खत्म. ग्रुप डी वालों की जो समस्या थी उस पर भी रेल मंत्री सहमत हो गये हैं कि उसे भी हटा देंगे. यानि ये समस्या भी खत्म.


प़ॉलिटिक्स में नहीं पड़े

खान सर ने अपने संदेश में कहा है कि रेलवे में नियुक्ति में जो भी ग़डबडी हुई है उसके लिए रेलवे बोर्ड जिम्मेवार है. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराना गलत है. अब अगर छात्रों के हित में फैसला हो रहा है तो इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय का हस्तक्षेप हुआ है और तब रेल मंत्री ने फैसला लिया है. छात्रों का नुकसान आरआरबी के फैसले से हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री या रेल मंत्री की कोई भूमिका नहीं है.


युवा संभल जायें, नेता उन्हें बदनाम करेंगे

खान सर ने युवाओं से कहा है कि NTPC और RRB को लेकर उनकी हर मांग मान ली गयी है. इसलिए छात्र 28 जनवरी को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करें. स्वार्थी तत्व इसका लाभ उठायेंगें. छात्र विरोध करेंगे और इसी बीच कोई दूसरा आदमी इसका लाभ उठा लेगा. छात्रों को बदनाम करने के लिए ही आऱा से लेकर गया तक ट्रेन में आग लगायी गयी. करेगा कोई और भुगतेंगे स्टूडेंट. खान सर ने कहा कि वे सारे कोचिंग संचालक औऱ टीचर से अपील कर रहे हैं कि स्टूडेंट को राजनीति का शिकार होने से रोकें.

मैं कह रहा हूं-किसी आंदोलन में भाग नही् लीजिये

खान सर ने कहा कि वे पूरे बिहार के छात्रों को संदेश दे रहे हैं. वे उनके इंसाफ के लिए हर कदम पर खड़े हैं लेकिन कोई भी छात्र 28 जनवरी को किसी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लें. ये उनको राजनीति का शिकार बनाने की साजिश है. छात्रों की मांगे मान ली गयी हैं. 28 जनवरी को बंद के बहाने हिंसा की जायेगी और छात्रों को बदनाम किया जायेगा. इसलिए छात्रों को साफ साफ मेरा संदेश है कि वे साजिश का हिस्सा नहीं बने. इस पूरे मामले में सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय ने हस्तक्षेप किया है इसलिए न्याय होगा.



 
 

आपके लिए मैं खड़ा हूं

खान सर ने अपने मैसेज में कहा है कि वे छात्र-युवाओं के लिए खड़े हैं. उनकी हर मांग को वे शुरू से ही उठाते आये हैं लेकिन अगर वे मंत्रालय में बात करने जायें तो हिंसा का क्या जवाब देंगे. वे यही पूछेंगे न कि जब बातें मान ली गयी हैं तो क्यों हिंसा हो रही है. 

#patna-city-common-man-issues #news #state #Bihar politics #bihar top #Bihar News #Khan Sir # Khan Sir Patn #Railway Exam #ललन सिंह #खान सर #खान सर पटना #रेलवे परीक्षा #News #National News  #Bihar news