1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Mar 2021 05:25:52 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : इस वक्त एक बड़ी खबर खगड़िया से सामने आ रही है, जहां स्कूल की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है.
घटना खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की है, जहां स्कूल की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि चंडी टोला प्राथमिक विद्यालय के पास नाले का निर्माण कराया जा रहा है. नाले के निर्माण को लेकर ही जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इस दौरान स्कूल की दीवार गिर गई.
स्थानीय लोगों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में सभी मजदूर बताये जा रहे हैं, जो नाले के निर्माण में लगे हुए थे. अभी भी 2 लोगों के नीचे दबने की बात सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि एक बड़ी लापरवाही के कारण इस हादसा हुआ है.
खगड़िया के डीएम शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि नाले के खुदाई के क्रम में वह दीवार गिरी है. वह खुद स्पॉट पर पहुंच रहे हैं. यह घटना खगड़िया के मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है. मौके पर खगड़िया के डीएसपी भी पहुंचे हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.