KHAGARIA: खगड़िया में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि बदमाशों ने आज फिर दिनदहाड़े आंगनबाड़ी सेविका के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बगडोभ इलाके की है। जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर आंगनबाड़ी सेविका के पति की हत्या कर दी। बदमाशों ने 35 साल के रोहित राम को सीने में गोली मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी।
बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब अमनी गांव के वार्ड संख्या 10 की आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी के पति रोहित राम अपने भाई को बचाने के लिए घटनास्थल आ रहा था। हालांकि छोटा भाई सुरक्षित है लेकिन बड़े भाई गोली का शिकार हो गया। परिजनों की माने तो पुरानी दुश्मनी में घटना को अंजाम दिया गया है। गांव के कुछ लोगों ने यह काम किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।