बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 14 Jun 2024 08:59:08 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA/ NALANDA: बिहार में एनडीए की सरकार है। डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है जहां बेखौफ बदमाशों ने सीपीआई (एम) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पेशे से अमीन शंभू को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया झा उनकी मौत हो गयी है। घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की है जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वही नालंदा में हथियार लहराते युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दयालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। विवाद के दौरान युवक हथियार लहराने लगा। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई फिर एक युवक हाथ मे पिस्तौल लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा।
हालांकि वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने तुरंत उसके पकड़कर अलग कर दिया लेकिन किसी ने छुपकर इसके सारे करतूत को मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हिलसा के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के मामले में कहा कि यह मेरे संज्ञान में बात नहीं आई है जमीन का विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेंखौफ अपराधियों ने एक सीपीआई (एम) नेता को गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना खगड़िया जिला के मोरकाहीं थाना क्षेत्र के सबलपुर रोड के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माररा गांव के रहने वाले शंभू कुमार सिंह के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि शंभू सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ही एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधी पीछे से ताबड़तोड़ गोली चल दिया है। इस गोलीबारी में शंभू कुमार सिंह को एक गोली सीने में लग गई। गोली लगने के बाद शंभू सिंह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए।
आनन फानन में परिजनों ने उसे जगह से किसी तरह उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय लाया जहां कुछ ही देर में शंभू कुमार सिंह की मौत हो गई। इस मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि मृतक शंभू कुमार सिंह पैसे से प्राइवेट अमीन थे और साथ ही साथ सीपीआई (एम) के नेता थे। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के सदर अस्पताल में भारी संख्या में सीपीआईएम के नेता पहुंचे हुए हैं।