PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के खगड़िया में हुए बड़े हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. सीएम नीतीश ने अत्यंत दुःख जताते हुए कहा कि वह इस घटना से मर्माहत हैं.
आपको बता दें कि सोमवार को खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई. चंडीटोला स्थित उच्चतर माध्यमिक स्कूल की चारदीवारी गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि इस घटना में तीन और मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए. गनीमत रही कि चार मजदूर बाल-बाल बच गए. इस घटना के बारे में जानकारी मिली है कि स्कूल के बगल में नाला निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी, जिसके कारण स्कूल की चारदीवारी गिर गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खगड़िया के डीएम शत्रुंजय मिश्रा ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया.
मृत मजदूरों की पहचान मानसी प्रखंड के चैधा गांव के रहने वाले प्रमोद पासवान (40), पूर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी ज्ञानदेव पासवान (25), गोगरी के हरदयाल नगर वार्ड संख्या सात निवासी शिवशंकर सिंह (30 वर्ष), चैधा गांव के वार्ड संख्या दो निवासी ललित कुमार शर्मा (25), चैधा दुर्गा स्थान वार्ड संख्या चार निवासी झुलन तांती (22) और चैधा वार्ड संख्या चार के छैला तांती (25) के रूप में की गई है.