केवल अंग्रेजी में प्रश्नपत्र देने पर भड़के अभ्यर्थी ; पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में किया हंगामा, परीक्षा स्थगित

केवल अंग्रेजी में प्रश्नपत्र देने पर भड़के अभ्यर्थी ; पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में किया हंगामा, परीक्षा स्थगित

PATNA : पटना के पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। केवल अंग्रेजी में प्रश्नपत्र दिए जाने पर छात्र भड़क उठे। छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और वहीं हंगामा मचाने लगे। अभ्यर्थियों का विरोध देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने में भी खुद की भलाई समझी।


दरअसल पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन के लिए टेस्ट का आयोजन किया गया था। टेस्ट में केवल अंग्रेजी में ही क्वेश्चन पेपर दिया गया था। जिसे देखकर परीक्षार्थी भड़क गए। छात्रों ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते पूरा कैंपस छात्रों से पट गया।


इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों को बीच नोकझोंक भी हुई। अंतत: यूनिवर्सिटी ने छात्रों के उग्र विरोध को देखते हुए अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित कर दी।