केरल को आज डबल गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, वंदे भारत और वॉटर मेट्रो की मिलेगी सौगात

केरल को आज डबल गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, वंदे भारत और वॉटर मेट्रो की मिलेगी सौगात

DASK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री आज केरल को डबल गिफ्ट देने वाले हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी आज वॉटर मेट्रो की भी शुरुआत करेंगे। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने कोच्ची में रोड़ शो किया था, जहां उनके चाहने वालों ने फूलों की बारिश कर उनका भव्य स्वागत किया था।


पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे, जो पहली बार तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलाई जाएगी। 16 कोच वाली इस हाई स्पीड ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन 11 जिलों से होकर गुजरेगी। जिसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं।


बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इसके साथ ही करीब 11 बजे पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा शाम 4 बजे पीएम मोदी नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के दौरे पर जाएंगे।


शाम साढ़े चार बजे पीएम मोदी दादर और नगर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसके बाद शाम 6.10 बजे दमन में रोड शो करेंगे। वहीं शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।