केंद्रीय टीम ने भागलपुर,नवगछिया का किया हवाई सर्वेक्षण, गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

केंद्रीय टीम ने भागलपुर,नवगछिया का किया हवाई सर्वेक्षण, गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

BHAGALPUR: बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र की 6 सदस्यीय टीम इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान केद्रींय टीम ने आज भागलपुर और नवगछिया का हवाई सर्वेक्षण किया।


 गृह मंत्रालय के अधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया गया। बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के बाद केंद्रीय टीम समाहरणालय में बैठक कर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। 


बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्र की छह सदस्यीय टीम सोमवार को पटना पहुंची थी और आज भागलपुर और नवगछिया में हवाई सर्वे कर बाढ़ से हुए नुकसान का टीम ने आकलन किया। पटना में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक के बाद केंद्रीय टीम आज दिल्ली लौट जाएगी।