कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार ने दी चेतावनी, रविशंकर बोले- सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई

कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार ने दी चेतावनी, रविशंकर बोले- सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई

PATNA : केन्द्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सोशल मीडिया पर नजर है, कोई भी ऐसी वीडियो या पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया है कि कोरोना जैसे महामारी जिसने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखा है इस दौरान किसी भी तरह की गलत या अफवाह फैलाने वाली जानकारी देश को नुकसान पहुंचा सकती है। ये मामला अतिसंवेदनशील हैं। हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है। ऐसे में जरूरी है कि सोशल मीडिया के जरिए इसके संबंध में किसी तरह की अफवाह न फैलायी जाए। 


बता दें कि देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 62 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 183 लोगों ने महामारी से जंग जीत ली है। सूत्रों के मुताबिक भारत में कोविड19 मामलों का चरम अप्रैल के अंत और मई के पहले हफ़्ते में आ सकता है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि भारत में चरम का आंकड़ा यूरोप या अन्य देशों की तरह बहुत अधिक जाने की संभावना नहीं है।