1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Jan 2024 03:29:11 PM IST
- फ़ोटो
DESK: सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के हरियाणा में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने दो दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया।
दरअसल, अशोक तंवर ने बीते 18 जनवरी को AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अशोक तंवर हिसार से लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। आप से इस्तीफा देने के बाद अशोक तंवर ने बीजेपी ज्वाइन किया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नायब सैनी ने अशोक तंवर का पार्टी में स्वागत किया।
बता दें कि इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस में थे। बीच में, पूर्व लोकसभा सांसद ने अपनी पार्टी बनाई थी और कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस में भी शामिल हुए थे। फिर वह आप में शामिल हुए और अब वह आप से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़ गए हैं। अशोक तंवर ने कांग्रेस से आप की बढ़ती नजदीकियों को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी को उम्मीद है कि तंवर के शामिल होने से हरियाणा में वह अपने वोट बैंक को और मजबूत कर सकेगी।