KATIHAR : एक तरफ जहाँ बिहार सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार से जुड़ी कुछ ऐसी खबरें सामने आती है, जो सरकार के दावे का पोल खोल कर रख देती है. ताजा मामला बिहार के उपमुख्यमंत्री के गृहजिला से आया जहाँ अस्पताल में वसूली का खेल लगातार जारी है. अस्पताल पर आरोप है कि यहाँ ग्रामीण क्षेत्रों की आशा के माध्यम वसूली किया जाता है.
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल के प्रसव गृह में वसूली का खेल चलता है. ऐसा बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के पश्चात महिला की मौत हो जाने के बाद वसूली का भंडाफोड़ हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि जांच - सफाई और ऑपरेशन के नाम पर परिजनों से पूरे दस हजार रूपए वसूले गए हैं. बता दें कि मृतका प्रसव के लिए परतेली गांव से सदर अस्पताल आयी थी.
मृतका की परिजन अनिता ने बताया कि अस्पताल में घुसते ही जांच के नाम पर रुपया वसूला गया. साथ ही ऑपरेशन के नाम पर भी वसूली की गई. परिजन ने यह आरोप लगाया कि नर्स और चिकित्सक की लापरवाही के वजह से प्रसूता की प्रसव के पश्चात जान चली गई.