KATIHAR : महामारी के इस दौर में भी सरकारी आदेश का उल्लंघन कर खुद के साथ दूसरों की भी जान जोखिम डाल रहे लोगों की पुलिस ने अच्छा इलाज किया. कटिहार में दुकान का शटर गिरा कर अंदर कपड़ा और जूता बेच रहे दुकानदारों के साथ साथ खरीददारों की पुलिस ने जमकर कुटाई की. ऐसे 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
कटिहार के बडा बाजार में हो रहा था खेल
बिहार सरकार के निर्देश के मुताबिक पूरे सूबे में लॉकडाउन लागू है. सुबह में जरूरी सामान की दुकानों को खोलने का निर्देश है. लेकिन कटिहार के बड़ा बाजार में अलग ही खेल चल रहा था. कई दुकानदारों ने आगे से शटर बंद कर दिया था लेकिन अंदर में कारोबार जारी था. पिछले दरवाजे से ग्राहकों को दुकान के अंदर घुसाया जा रहा था औऱ उन्हे सामान बेचा जा रहा था.
गुरूवार की शाम पुलिस को बड़ा बाजार में चल रहे इस खेल की जानकारी मिली. कई थानों की पुलिस टीम ने एक साथ बड़ा बाजार में छापेमारी की. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों में कारोबार चालू होने का मामला पकड़ा गया. पुलिस ने दुकानों में घुसकर दुकानदारों के साथ साथ खरीददारों की भी जमकर खातिरदारी की. हालांकि पुलिस को देखते ही दुकानदार औऱ खरीददार दोनों भागने लगे लेकिन जो भी पकड में आये उनकी पुलिस जवानों ने जमकर खातिरदारी की.
14 गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने बताया कि लॉक़डाउन के निर्देश का उल्लंघन करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी दुकानें खोलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कपड़े औऱ जूते चप्पल की दुकानों पर छापेमारी की थी. इसमें 14 लोग पकड़े गये हैं. सबों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.