1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 09:30:53 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : रविवार को बिहार में जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा को मिटाने के लिए ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनायी गई. लेकिन इसबार मानव श्रृंखला में कई बड़ी घटनाएं भी हुईं. दरभंगा में जहां एक ओर उर्दू शिक्षक की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर कटिहार में मानव श्रृंखला में भाग लेने गया एक बच्चा अचानक से गायब हो गया. परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. मानव श्रृंखला के आयोजन के लगभग 58 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चा अब तक अपने घर नहीं लौटा है.
घटना कटिहार जिले के सहायक थाना इलाके की है. जहां विद्यानगर का रहने वाला एक 10 साल का बच्चा शिवम कुमार अपने दोस्तों के साथ मानव श्रृंखला में भाग लेने स्कूल गया था. लेकिन रविवार को अपने घर से निकलने के बाद वो अभी तक अपने घर नहीं पंहुचा है. घरवाले उसके लौटने का इन्तजार करते रहें लेकिन जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो उनकी बेचैनी बढ़ती चली गई. जब घरवालों ने उसके दोस्तों के यहां पता किया तो उन्हें पता चला कि शिवम के सभी दोस्त अपने-अपने घर लौट गए हैं. शिवम तेजाटोला मध्य विद्यालय में 5वीं क्लास में पढाई करता है.
बच्चे के परिजनों ने सहायक थाने में बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस लापता बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है. कटिहार ASP हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है. वहीं कटिहार ASP हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि सहायक थाने में लापता बच्चे के पिता पंकज ने आवेदन दिया है.