DESK : टीवी जगत के कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा दूसरे बार पापा बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद कपिल शर्मा ने दी है.
कपिल शर्मा ने एक फरवरी की सुबह ट्वीट कर लिखा कि 'नमस्कार, आज सुबह भगवान के आशीर्वाद से हमें एक बेटा हुआ है. भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनें स्वस्थ हैं. आप सबके प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.'
कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनके फैंस उन्हें बधाई देते हुए बच्चे की लंबी उम्र की दुआ मांग रहे हैं. एक्टर ने अपने फैंस को उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है. बता दें कि यह कपिल शर्मा की दूसरी संतान है. इससे पहले गिन्नी चतरथ ने 2019 में बेटी को जन्म दिया था. उनकी बेटी का नाम अनायरा है.
पिछले हफ्ते ही कपिल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि उनका शो इसलिए ऑफ एयर हो रहा है क्योंकि उनके घर नया मेहमान आने वाला है और वो अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए ब्रेक ले रहे हैं.