1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Wed, 11 May 2022 10:51:59 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: इस वक़्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां घंटाघर चौक स्थित मारवाड़ी पाठशाला के पास कपड़े के शोरूम आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा सामान जलकर राख हो गया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी। हैरान करने वाली बात यह है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टंकी में पानी नहीं था। जिस वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया। और ये हादसा और बढ़ गया। इसी दौरान लोगो में आक्रोश भी देखा गया। ऐसे में दूसरे फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद काफी समय से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।